पुलवामा हमले पर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की मांग की, जानें क्यों

पुलवामा आतंकी हमले पर विचार-विमर्श के लिए विपक्षी दलों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक बैठक की मांग की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पुलवामा हमले पर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की मांग की, जानें क्यों

गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

पुलवामा आतंकी हमले पर विचार-विमर्श के लिए विपक्षी दलों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक बैठक की मांग की. जम्मू एवं कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक काफिले पर भयावह हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने यह मांग रखी. शुक्रवार तक इस हमले में शहीद जवानों की संख्या 49 हो गई थी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजादी ने बैठक के बाद मीडिया को बताया, 'हमने गृहमंत्री से कहा कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करें कि वह सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों की एक बैठक बुलाएं और इस मुद्दे पर चर्चा करें.'

Advertisment

आजाद ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस का सरकार को पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा, 'सरकार के साथ हमारे मतभेद हैं और रहेंगे, लेकिन देश, उसकी सुरक्षा व एकता, लोगों व सुरक्षा बलों की सुरक्षा की खातिर हमने सरकार के साथ खड़ा होने का फैसला किया है.'

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिखाया 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर का रास्ता, लेकिन क्या है सच!

उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीआरपीएफ, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के साथ हैं.'

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब 1947 के बाद से गैर-युद्ध हालात में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.

आजाद ने कहा, 'देश दुखी और गुस्से में है. लोग व राजनेता अपने धर्म, जाति, क्षेत्र का विचार किए बिना शोक में हैं. चाहे कश्मीर हो या देश का कोई दूसरा हिस्सा, कांग्रेस आतंकवाद से निपटने में सरकार को अपना पूरा सहयोग देगी.'

उन्होंने कहा कि बैठक में उनकी मांग का अन्य दलों ने भी समर्थन किया है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डी राजा ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए ऐसी बैठक होनी चाहिए और सरकार को राज्य में शांति व हालात सामान्य बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए.

और पढ़ें:अगस्ता वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल को बड़ा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

राजा ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, 'सभी दलों ने हमले की निंदा की है और उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण क्षण में सुरक्षा बलों के साथ ढृढ़ता से खड़े रहने की बात दोहराई है.'

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किसी प्रकार का विरोध नहीं करने की भी सलाह दी है.

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी ) के जयप्रकाश नारायण यादव, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के आनंद शर्मा, तेलुगू देशम पार्टी के राम मोहन नायडू बैठक में उपस्थित होने वाले नेताओं में शामिल थे.

Source : News Nation Bureau

Opposition parties pulwama terror attack Pulwama Attack Pulwama PM Narendra Modi
      
Advertisment