दिल्ली साकेत कोर्ट ने कांग्रेस से निलंबित पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के आवास पर भारत-पाक के बीच हुई मीटिंग के खिलाफ दर्ज़ शिकायत पर सुनवाई अप्रैल तक टाल दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी।
बता दें कि मणिशंकर अय्यर के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर पाकिस्तानी अधिकारियों की मेजबानी करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
बीजेपी नेता और वकील अजय अग्रवाल ने दावा किया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए थे।
याचिकाकर्ता ने अय्यर और अन्य पर साजिश रचने और राजद्रोह के आरोपों के साथ मामला दर्ज करने के लिए अदालत से दिल्ली पुलिस को निर्देश देने का भी अनुरोध किया था।
अग्रवाल ने पिछला लोकसभा चुनाव रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने बताया कि बैठक अय्यर के दक्षिण दिल्ली स्थित आवास में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त और वहां के एक पूर्व विदेश मंत्री सहित अन्य लोग शरीक हुए थे।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को इस बैठक के बारे में सूचना नहीं दी गई थी, जबकि पाकिस्तान के साथ भारत के तनावपूर्ण संबंध हैं।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी किया जाधव का एक और प्रोपेगेंडा Video
Source : News Nation Bureau