INX मीडिया केस में इंद्राणी मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढाई गई

इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी दोनों पर ही प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग केस के उल्लंघन का आरोप हैं।

इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी दोनों पर ही प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग केस के उल्लंघन का आरोप हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
INX मीडिया केस में इंद्राणी मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढाई गई

इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)

INX मीडिया केस में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इंद्राणी मुखर्जी सोमवार को मुंबई के भायकला जेल से वीडियो कॉफ्रेंस के ज़रिए सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित हुई थी।

Advertisment

बता दें कि शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य अभियुक्त हैं। उन्होंने अपने पति पीटर मुखर्जी संग मिलकर अपनी बेटी की हत्या की थी। अब आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में भी इनपर केस दर्ज किया गया है। इंद्राणी फिलहाल मुंबई के बायकुला जेल में बंद हैं।

इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी दोनों पर ही प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग केस के उल्लंघन का आरोप हैं। इसके साथ ही फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के नियम को भी तोड़ने का आरोप लगा है। 

इससे पहले रविवार रात 11 बजे कार्ति और इंद्राणी को भायकला जेल में आमने सामने बिठाया गया और लगभग 4 घंटे पूछताछ की गई।

जिसमें इंद्राणी मुखर्जी ने एक बार फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि कार्ति ने उनसे घूस की मांग की थी और उन्होंने दी भी।

बता दें कि कोर्ट में भी इंद्राणी ने घूस देने की बात कही थी।

और पढ़ें- इंद्राणी बोली कार्ति चिदंबरम ने ली घूस, ED ने कहा- 1.8 करोड़ रुपये किया ट्रांसफर

Source : News Nation Bureau

delhi Patiala House Court INX Media Case Indrani Mukherjea
Advertisment