कृषि से जुड़ी मांगों को लेकर आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सरकार के संशोधित प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, जल्द ही किसान आंदोलन को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
संयुक्त किसान मोर्चा इस बैठक में मुकदमों पर चर्चा कर रहा है जिसकी चर्चा सरकार ने अपने प्रस्ताव में की हुई है। दरअसल किसानों के ऊपर से मुकदमे वापस लेना मोर्चा की एक बड़ी मांग है।
हालांकि किसान नेता अभी भी इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम आंदोलन वापस लेने की घोषणा नहीं कर सकते। वहीं किसानों के मुताबिक, कोई भी आधिकारिक फैसला या ऐलान एसकेएम की सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक के बाद ही होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS