दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में बाइक से गिरकर पति के साथ पीछे बैठी एक महिला की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतका की पहचान कापसहेड़ा निवासी 47 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई।
जाफरपुर कलां थाने को 25 मार्च को सूचना मिली कि आरटीआरएम अस्पताल में एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मृतका सुनीता को उसके पति उपेंद्र ने भर्ती कराया था।
अपने बयान में उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था और जब उनकी बाइक खेरा डाबर गांव में स्पीड ब्रेकर को पार कर रही थी, तो इस दौरान वह गिर गई।
अधिकारी ने कहा, वहां कोई अन्य गवाह नहीं मिला। भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई और जांच चल रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS