दिल्ली के विनोद नगर इलाके में पुलिस ने एक महिला को अपनी दुधमुंही बच्ची को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मां ने बच्ची को कूड़ेदान में फेंक दिया था।
नवजात बच्ची की लाश की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद मां को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 'बच्ची को कूड़े में फेंकने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस को नवजात की लाश मिलने की सूचना मिली।' इसके बाद पुलिस ने मृत बच्ची को वहां से निकाला और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद बच्ची की मां ने कहा कि वह 25 दिन की अपनी बेटी के बार-बार रोने के कारण काफी परेशान थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau