
दिल्ली में मौसम हुआ सुहाना (फोटो: ANI)
तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली। दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया और बुधवार सुबह झमाझम बारिश हुई। लोग घरों से बाहर निकले और सुहाने मौसम का मजा लिया।
वहीं यूपी के कानपुर में बुधवार की सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। इस वजह से तापमान लुढ़क कर काफी नीचे आ गया। दिल्ली में भी सुबह हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
ये भी पढ़ें: नागालैंड में मुठभेड़ में 3 आतंकियों की मौत, सेना का 1 जवान शहीद
UP: Rain lashes parts of Kanpur, bringing respite from soaring temperature. pic.twitter.com/eCcCW21nur
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2017
98 फीसदी बारिश की संभावना
वैसे तो मौसम विभाग ने बारिश होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी तक बूंदाबांदी भी नहीं हुई। आईएमडी के वैज्ञानिक एम महापात्रा के मुताबिक, देश में लंबी अवधि की बारिश लगभग 98 फीसदी होने की संभावना है।
Delhi witnesses sudden change of weather giving residents respite from the scorching heat. Early morning visuals. pic.twitter.com/xwDhbqvEAU
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का अनुमान, झूम के आएगा मानसून, 98 फीसदी होगी बारिश
कई जगहों पर 100 फीसदी होगी बारिश
विभाग के अनुसार ओडिशा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 100 फीसदी बारिश होगी। विभाग ने कहा, 'इस मौसम की बारिश पश्चिमोत्तर भारत में 96 फीसदी मध्य भारत में 100 फीसदी, दक्षिण प्रायद्वीप में 99 फीसदी और पूर्वोत्तर में 96 फीसदी होगी।'
विभाग ने यह भी कहा कि यह अनुमान वास्तविकता में 8 से 10 प्रतिशत कम या ज्यादा हो सकता है। पश्चिमोत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान आते हैं।
जुलाई में होगी अच्छी बारिश
आईएमडी ने कहा कि पूरे देश में मासिक बारिश जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, 90 फीसदी से कम बारिश कम मानी जाती है और 95 फीसदी बारिश सामान्य से नीचे मानी जाती है।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us