नई दिल्ली
तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली। नई दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार तड़के बारिश से पारा कई डिग्री नीचे आ गया और मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में भी सुबह हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।
राजधानी में न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दिन में आंधी और बारिश आने की संभावना है।'
Delhi: Rain lashes parts of the city, visuals from RK Puram and Vijay Chowk area. pic.twitter.com/EPeJ197VAq
— ANI (@ANI_news) June 8, 2017
दिन का अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान समान्य से तीन डिग्री अधिक 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
और पढ़ें: LIVE किसान आंदोलन- मंदसौर के डीएम एसपी का हुआ तबादला, राहुल किसानों से करेंगे मुलाकात
जुलाई में होगी अच्छी बारिश
आईएमडी ने कहा कि पूरे देश में मासिक बारिश जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, 90 फीसदी से कम बारिश कम मानी जाती है और 95 फीसदी बारिश सामान्य से नीचे मानी जाती है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर- बॉर्डर पर आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
Source : News Nation Bureau