दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार तड़के बारिश से पारा कई डिग्री नीचे आ गया और मौसम सुहावना हो गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली

तेज धूप और भीषण गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों ने राहत की सांस ली। नई दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार तड़के बारिश से पारा कई डिग्री नीचे आ गया और मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली में भी सुबह हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

Advertisment

राजधानी में न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दिन में आंधी और बारिश आने की संभावना है।'

दिन का अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान समान्य से तीन डिग्री अधिक 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

और पढ़ें: LIVE किसान आंदोलन- मंदसौर के डीएम एसपी का हुआ तबादला, राहुल किसानों से करेंगे मुलाकात

जुलाई में होगी अच्छी बारिश
आईएमडी ने कहा कि पूरे देश में मासिक बारिश जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, 90 फीसदी से कम बारिश कम मानी जाती है और 95 फीसदी बारिश सामान्य से नीचे मानी जाती है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर- बॉर्डर पर आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Rain temperature fall New Delhi
      
Advertisment