दिल्लीः सोनिया से मिलने पहुंची ममता, कहा- राष्ट्रपति के नाम पर नहीं हुई चर्चा, राजनीतिक मुद्दों पर हुई बात

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः सोनिया से मिलने पहुंची ममता, कहा- राष्ट्रपति के नाम पर नहीं हुई चर्चा, राजनीतिक मुद्दों पर हुई बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची।

Advertisment

सोनिया से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'राजनीतिक मुद्दों और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई लेकिन किसी के नाम को लेकर कोई बात नहीं हुई।'

सोनिया गांधी इस समय राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि ज्यादातर विपक्षी दलों ने सोनिया का समर्थन करने का ऐलान भी किया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई नेताओं से राष्ट्रपति से मुलाकात भी कर चुके हैं। सोनिया गांधी जनता दल युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं।

वहीं राहुल गांधी सीपीआई के सीताराम येचुरी और सपा नेता अखिलेश यादव से मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में सभी विपक्षी दलों में सहमति बन जाती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव में गैर बीजेपी पार्टियों के गठबंधन की संभावनाओं को बल मिल सकता है।

इसे भी पढ़ेंः लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, कहा- नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों, मैं डरने वाला नहीं

HIGHLIGHTS

  • सोनिया गांधी से मिलने पहुंची ममता बनर्जी
  • राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी चर्चा

Source : News Nation Bureau

President Election Mamata Banerjee Sonia Gandhi rahul gandhi
      
Advertisment