/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/16/55-Mamata-Banerjee.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंची।
सोनिया से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'राजनीतिक मुद्दों और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हुई लेकिन किसी के नाम को लेकर कोई बात नहीं हुई।'
सोनिया गांधी इस समय राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि ज्यादातर विपक्षी दलों ने सोनिया का समर्थन करने का ऐलान भी किया है।
Discussed important matter regarding politics and president election both, no discussion on name: Mamata Banerjee after meeting Sonia Gandhi pic.twitter.com/8Bm5Hm5a3y
— ANI (@ANI_news) May 16, 2017
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई नेताओं से राष्ट्रपति से मुलाकात भी कर चुके हैं। सोनिया गांधी जनता दल युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी हैं।
Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee reaches 10 Janpath to meet Congress president Sonia Gandhi pic.twitter.com/5vIF6Sy4hT
— ANI (@ANI_news) May 16, 2017
वहीं राहुल गांधी सीपीआई के सीताराम येचुरी और सपा नेता अखिलेश यादव से मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में सभी विपक्षी दलों में सहमति बन जाती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव में गैर बीजेपी पार्टियों के गठबंधन की संभावनाओं को बल मिल सकता है।
इसे भी पढ़ेंः लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, कहा- नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों, मैं डरने वाला नहीं
HIGHLIGHTS
- सोनिया गांधी से मिलने पहुंची ममता बनर्जी
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी चर्चा
Source : News Nation Bureau