/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/21/weather-update-40.jpg)
WEATHER UPDATE( Photo Credit : social media)
Delhi Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली मौसम पर बड़ी अपडेट दी है. IMD ने शनिवार को अपने ताजा बयान में बताया कि, आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं इसके बाद तापमान धीरे-धीरे 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है. IMD ने सूचना दी कि, आने वाले सोमवार को हल्की बारिश के साथ मौसम करवट ले सकता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि, कैसा रहेगा आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम
IMD दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि, "दिल्ली में हमारा अनुमान है कि आने वाले 2-3 दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और इसके साथ ही कल हल्की बारिश की भी संभावना है...''
कहीं रेड.. तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि, "फिलहाल पूर्वी भारत की बात करें तो 1-2 स्टेशनों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं उत्तर पश्चिम भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके 40 के करीब या 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की कोई उम्मीद नहीं है..."
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि, “पश्चिम बंगाल में, हमने रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि वहां लू से लेकर भीषण लू चल रही है. तापमान सामान्य से 6.5 से 4 डिग्री ज्यादा है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है.''
गौरतलब है कि, IMD ने शनिवार को ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अगले पांच दिनों के लिए झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया. मौसम एजेंसी के अनुसार, शनिवार को छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी रही.
Source : News Nation Bureau