पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान की आशंका के बीच बुधवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक सुहावना हो गया। मौसम का मिजाज देखते हुए दिल्ली में देर शाम तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने बुधवार देर शाम आंधी और बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, अब वेदर सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ गया है। 23 राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसका असर बिहार, प. बंगाल, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में पड़ेगा।
आज दिल्ली में अधीकतम तापमान 22.4 रहा जबकि शहर का ह्यूमिडिटी लेवल सूबह 8 बजे 55 प्रतिशत था।
इससे पहले मंगलवार रात एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश हुई थी। हरियाणा के करनाल में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे थे।
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में पहली बार पीएम मोदी: फोर्ब्स
Source : News Nation Bureau