Delhi Water Crisis: जलसंकट के बीच AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप, आतिशी बोलीं- दिल्लीवालों को किया जा रहा परेशान

राजधानी में भीषण गर्मी और जलसंकट के बीच सियासत गर्मा रही है. दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और मंत्री आतिशी ने भाजपा पर दिल्लीवालों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

राजधानी में भीषण गर्मी और जलसंकट के बीच सियासत गर्मा रही है. दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और मंत्री आतिशी ने भाजपा पर दिल्लीवालों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
AATISHI

AATISHI( Photo Credit : social media )

राजधानी में भीषण गर्मी और जलसंकट के बीच सियासत गर्मा रही है. दिल्ली शासित आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और मंत्री आतिशी ने भाजपा पर दिल्लीवालों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी पर अपने गुंडों के साथ छत्तरपुर स्थित दिल्ली जलबोर्ड के दफ़्तर पर हमला करने का भी आरोप लगाया है. आतिशी का आरोप है कि, भाजपा शासित हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी रोक दिया है, जिससे पानी के उत्पादन पर असर पड़ रहा है. 

Advertisment

आतिशी ने सवाल किया है कि, क्या भाजपा और एलजी शासित दिल्ली पुलिस जलबोर्ड ऑफिस में हुए हमले पर संज्ञान लेते हुए रमेश बिधूड़ी और गुंडागर्दी करते लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करेगी? साथ ही उन्होंने कहा है कि, भाजपा दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए तीन हिस्सों में षड्यंत्र रच रही है.

वायरल वीडियो में नजर आ रहे थे भाजपा नेता 

आतिशी ने बताया कि, पहले हिस्से के तहत हरियाणा सरकार से दिल्ली के हिस्से का पानी रुकवा दिया है. दूसरा हिस्सा पाइपलाइन को जानबूझकर नुकसान पहुंचाना और तोड़ा जाना है, ताकि घंटों तक दिल्लीवाले परेशान रहे. वहीं षड्यंत्र के तीसरे हिस्से के तहत भाजपा के गुंडों ने दिल्ली जलबोर्ड के छत्तरपुर स्थित ऑफिस पर ही सरेआम हमला कर दिया. जहां उन्होंने अपने गुंडों से तोड़फोड़ करवाई, पत्थरबाज़ी करवाई. तीसरे षड्यंत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने का भी हवाल दिया, जिसमें भाजपा नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं. 

अब इंसाफ का इंतजार...

आतिशी ने साथ ही कहा कि, उन्होंने इस गुंडागर्दी की शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को ये वीडियो भेजी है. उन्होंने कहा कि, अब उन्हें इंतजार है कि, भाजपा और एलजी के अन्तर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस क्या भाजपा नेता के खिलाफ FIR  दर्ज करती है?

Source : News Nation Bureau

delhi water crisis
      
Advertisment