logo-image

दिल्ली में छाया कोहरा, बेहद खराब स्तर तक पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली में छाया कोहरा, बेहद खराब स्तर तक पहुंचा एक्यूआई

Updated on: 12 Nov 2021, 11:20 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को कम दृश्यता और बहुत खराब श्रेणी के तहत समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 रहा। वहीं राजधानी में हल्का कोहरा छाया रहा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

17 नवंबर से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिरने की संभावना है।

सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 93 प्रतिशत आंकी गई है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, सुबह नौ बजे हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर 167 और 90 दर्ज किया गया।

गुरुवार को, दिल्ली ने 24 घंटे का एक्यूआई 411 दर्ज किया है। राष्ट्रीय राजधानी के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में से अधिकांश ने वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया है।

सफर ने कहा कि अगले दो दिनों तक इसके बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है।

वायु प्रदूषण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर पराली जलाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों की बैठक बुलाने के लिए कहा है, ताकि नागरिकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.