Delhi Violence : दंगे के शिकार लोगों ने ज्वाइंट कमिश्नर के सामने खोली दिल्ली पुलिस की पोल

author-image
Ravindra Singh
New Update
Delhi Police

दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस( Photo Credit : ट्विटर)

"साहब, जिस दिन से उपद्रव शुरू हुआ, अगर उसी दिन अगर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समय पर एक्शन ले लेती तो हिंसा नहीं होती. दुकानें लूटी जा रही थीं, भीड़ हमारी जान लेने पर आमादा थी, तब बचाने के लिए पुलिस नहीं थी. दो जून की रोटी के लिए जूझते हमलोग खुद नहीं चाहते कि इलाके में हिंसा हो." जब दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह बुंदेला गुरुवार को हिंसा प्रभावित उत्तरी-पूर्वी दिल्ली का दौरा करने पहुंचे तो उनसे लोगों ने यही शिकायत की.

Advertisment

पांचवें दिन गुरुवार को हिंसा प्रभावित मौजपुर, जाफराबाद इलाके में पुलिस फोर्स के साथ ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह बुंदेला लोगों का हालचाल लेने पहुंचे थे. उन्होंने करीब डेढ़ बजे मौजपुर, विजय पार्क इलाके में सड़क किनारे और गलियों में मौजूद लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. लोगों का कहना था कि पुलिस तब सख्त हुई, जब दुकानें लूट ली गईं, तोड़फोड़ की गई और खून-खराबा हो चुका. सोमवार और मंगलवार को जाफराबाद से लेकर मौजपुर और बाबरपुर में मामूली पुलिस फोर्स तैनात रही.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा पर OIC का बयान गुमराह करने वाला, भारत ने लगाई लताड़

इस कारण उपद्रवी पुलिस पर भारी पड़े. बुधवार से हालात में जरूर सुधार आया. मौजपुर के विजयपार्क के पास 65 वर्षीय एक महिला ने ज्वाइंट कमिश्नर को पैरों में लगी चोट दिखाते हुए कहा, मैं चार-पांच दिनों से कुछ खाई नहीं हूं और न ही नहाई हूं. घबराहट के चलते मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. महिला की बात सुनकर ज्वाइंट कमिश्नर बुंदेला ने कहा, आप घर जाकर आराम करिए और हम आपकी सुरक्षा के लिए ही यहां आए हैं. 

यह भी पढ़ें-दिल्ली दंगे के बीच आई एक पॉजिटिव न्यूज, ये VIDEO देगा आपके दिल को सुकून

उन्होंने कहा कि हिंसा में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें चिह्न्ति कर सख्त कार्रवाई की जा रही है. हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हो रहे हैं. ज्वाइंट कमिश्नर ने लोगों से कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग मांगा. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे हिंसा में शामिल लोगों को चिह्न्ति करने में मदद करेंगे.

delhi-police delhi-violence Joint Police Commissioner People Exposed Delhi Police role
      
Advertisment