New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/26/kisan-andolan-26-01-13.jpg)
दिल्ली में हंगामा करते आंदोलनकारी उपद्रवी( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दिल्ली में हंगामा करते आंदोलनकारी उपद्रवी( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)
एक ओर देश अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा था तो दूसरी तरफ आंदोलनकारी किसान देश की राजधानी दिल्ली में हंगामा कर रहे थे. किसानों ने ट्रैक्टर रैली के बहाने दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर लिया और इस दौरान वो लगातार दिल्ली पुलिस से हाथापाई भी करते रहे. किसानों की इस हुड़दंगई की वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है आपको हम दिखाते हैं ऐसे ही कई वीडियो जो कि इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और किसान आंदोलन का मजाक उड़ा रहे हैं.
#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021
सबसे पहले हम आपको दिखाएंगे वो वीडियो जिसमें किसान का एक झुंड पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश कर रहा होता है और जब पुलिस के जवान उन्हें ये करने से रोकते हैं तो वो सभी किसान मिलकर पुलिस को दौड़ा लेते हैं और इस दौरान पुलिस के जवान अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH Delhi: Protesting farmers vandalise a DTC bus in ITO area of the national capital. pic.twitter.com/5yUiHQ4aZm
— ANI (@ANI) January 26, 2021
दिल्ली में पुलिस बैरिकेेडिंग तोड़कर घुसे किसानों ने आईटीओ पर जमकर हंगामा किया और एक डीटीसी बस को गिराकर तोड़-फोड़ की. इस दौरान दिल्ली पुलिस में भी उन्हें रोकने का साहस नहीं दिखाई दिया.
पुलिस के ऊपर तलवारों से हमला करने वाले किसान नही हो सकते.....!! pic.twitter.com/7J73YCRI0F
— The Bhumihar (@TheBhumihar10) January 26, 2021
वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक निहंग सरदार हाथों में तलवार लिए पुलिस के पीछे दौड़ रहा है. ऐसे में इस बात को लेकर भी संदेह पैदा हो रहे हैं कि क्या ये आंदोलन किसानों का ही है या फिर इसके पीछे किसी की साजिश है.
WATCH Real Face Of So Called Farmers, Shaheen Baag Part 2 In making...!!!!#FarmLaws pic.twitter.com/BWlzEGm9pC
— Aayush Dubey (@ModifiedAayush) January 26, 2021
वहीं एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक सरदार घुड़सवार पुलिस के जवानों के बीच घोड़ा लेकर दौड़ रहा है. जिसे देखकर ऐसा सोचना भी गलत लगता है कि ये कोई किसान आंदोलन है.
#WATCH Visuals from ITO in central Delhi as protesting farmers reach here after changing the route pic.twitter.com/4sEOF41mBg
— ANI (@ANI) January 26, 2021
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारियों की भीड़ पुलिस को मारने के लिए दौड़ा रही है. दिल्ली पुलिस असहाय होकर इन उपद्रियों से जान बचाती हुई भाग रही है. आपको बता दें कि ये वीडियो दिल्ली के पुलिस मुख्यालय के सामने का है.
Source : News Nation Bureau