Advertisment

संसद पर हमले के आरोप से बरी प्रोफेसर गिलानी का दिल्ली में निधन

गिलानी को संसद पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर कई साल तिहाड़ जेल में भी बंद रखा गया था. कई साल चले मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
संसद पर हमले के आरोप से बरी प्रोफेसर गिलानी का दिल्ली में निधन

प्रोफेसर गिलानी( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

संसद हमले के मामले में आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी का निधन हो गया है . जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को प्रोफेसर गिलानी के निधन की वजह दिल का दौरा बताई गई है. प्रोफेसर गिलानी जाकिर हुसैन कॉलेज में अरबी भाषा पढ़ाते थे. गिलानी के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. गिलानी का नाम देश और दुनिया की जुबान पर उस वक्त चढ़ गया था, जब 13 दिसंबर, 2001 को भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले में उनका नाम सामने आया.

गिलानी को संसद पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर कई साल तिहाड़ जेल में भी बंद रखा गया था. कई साल चले मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था. उसके बाद उन्होंने जाकिर हुसैन कॉलेज को भी अलविदा कह दिया था. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रोफेसर गिलानी का निधन गुरुवार को शाम के वक्त हुआ. संसद पर हमले के आरोपी बनाए गए प्रोफेसर गिलानी के खिलाफ बाद में दिल्ली में भी देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया था. 10 फरवरी, 2016 को दर्ज उस मामले में प्रोफेसर गिलानी पर आरोप लगा था कि उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में देश विरोधी नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें:  दिल्‍ली में तय होगी हरियाणा की सरकार, अमित शाह ने आधी रात को की बैठक

यह श्रद्धांजलि सभा संसद पर हमले के मुख्य आरोपी (जिसे बाद में फांसी दे दी गई) अफजल गुरु की बरसी के मौके पर आयोजित की गई थी. जबकि इस घटना से कुछ साल पहले फरवरी, 2004 में प्रोफेसर गिलानी पर गोलियां भी चलाई गई थीं. जानलेवा हमले की उस वारदात को प्रोफेसर गिलानी की वकील रही नंदिता हक्सर के घर के पास अंजाम दिया गया था.

उस हमले के बाद लंबे समय तक प्रोफेसर गिलानी को कड़ी सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को निधन हो जाने के बाद प्रोफेसर गिलानी के शव को कश्मीर घाटी (संभवतया श्रीनगर) ले जाने की तैयारी थी। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा का नहीं खुला खाता, बीजेपी ने 8 तो सपा ने 3 सीटें जीतीं

प्रोफेसर गिलानी के निधन के बाद पत्रकारों ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में फोन लगाना शुरू कर दिया. कई पत्रकार प्रोफेसर गिलानी को दूसरा 'गिलानी' समझ बैठे. हालांकि गुरुवार देर रात तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने तिहाड़ में बंद किसी भी गिलानी के निधन की बात से इनकार किया.

Source : IANS

delhi university parliament attack case professor gilani Parliament Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment