/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/39-tirangastory.jpg)
पिछले हफ्ते रामजस कॉलेज से जुड़ा बवाल अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े कई छात्रों ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में तिरंगा मार्च निकाला।
इस मार्च के जरिए ABVP की कोशिश यह संदेश देने की है कि छात्र स्टूडेंट्स राष्ट्रवाद के साथ हैं। इस बीच यह भी खबर है कि मंगलवार को आइसा, एसएफआई समेत कई लेफ्ट स्टूडेंट्स विंग की अगुवाई में स्टूडेंट्स मार्च निकालेंगे।
Delhi University Students Union’s Tiranga March led by ABVP underway at North Campus #RamjasCollegepic.twitter.com/CcpoOBvpK3
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
Delhi University Students Union’s Tiranga March led by ABVP underway at North Campus #RamjasCollegepic.twitter.com/aUkNcTj65T
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
क्या है मामला
दरअसल, पिछले हफ्ते बुधवार को रामजस कॉलेज के बाहर एबीवीपी और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) के बीच झड़प हो गई थी।
यह घटना एबीवीपी की ओर से उस कार्यक्रम को निलंबित कराने के एक दिन बाद सामने आई थी, जिसे कथित तौर पर राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने के मामले में जेल जा चुके जेएनयू छात्र उमर खालिद संबोधित करने वाले थे।
यह भी पढ़ें: करगिल शहीद की बेटी को रेप की मिली धमकी, कहा- यह बेहद डरावना है
Source : News Nation Bureau