logo-image

दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषित किया ओबीई का रिजल्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषित किया ओबीई का रिजल्ट

Updated on: 10 Jul 2021, 12:45 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जून में आयोजित किए गए ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) में से कई महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित किया गया है उनमें एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी जेनेटिक्स और बीएससी एच केमिस्ट्री भी शामिल हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया, अब बीएससी विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान, बीएससी एच जैविक विज्ञान, बीएससी एच भूविज्ञान, एग्रोकेमिकल्स के साथ बीएससी एप्लाइड लाइफ साइंसेज, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी जेनेटिक्स और बीएससी एच केमिस्ट्री का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

प्रोफेसर डीएस रावत के मुताबिक इससे पहले जिन सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, उनमें बीएससी (ऑनर्स) एंथ्रोपोलोजी, बीए (ऑनर्स) अरबी, और बीए (ऑनर्स) बंगाली शामिल हैं।

एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए फारसी का परीक्षा परिणाम भी दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कर लिया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होने के बाद ओपन बुक एग्जाम करवाए गए थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग इस वर्ष गोपनीय परीक्षा परिणाम भी जारी कर रहा है। यह परीक्षा परिणाम सीधे विदेशी यूनिवर्सिटी को भेजा जा रहा है। पहला गोपनीय परिणाम महज दो दिन के भीतर 30 जून, 2021 को जारी कर दिया गया।

यह गोपनीय परिणाम छात्रों को उपलब्ध नहीं कराए जाते बल्कि तह परीक्षा परिणाम सीधे संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग को भेजे जाते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.