Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुगल गार्डन का नाम बदलकर हुआ गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुगल गार्डन का नाम बदलकर हुआ गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान

author-image
IANS
New Update
Delhi Univerity

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय का मुगल गार्डन अब गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने नॉर्थ कैम्पस स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलने का निर्णय लिया लिया है। इस विषय में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस उद्यान में गौतम बुद्ध की मूर्ति पहले से ही लगी हुई है इसी को देखते हुए इसका नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीते शनिवार को राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था। हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि राष्ट्रपति भवन और दिल्ली विश्वविद्यालय में उद्यान का नाम बदले जाने को लेकर कोई संबंध नहीं है। दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि सहमति के आधार पर 27 जनवरी को चर्चा के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के मुगल गार्डन का नाम बदला गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह भी कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थित यह उद्यान न तो मुगलों ने बनवाया था और न ही यह मुगल शैली से संबंधित है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने मुगल गार्डन का नाम बदले जाने को लेकर बकायदा एक अधिसूचना भी जारी की है। 27 जनवरी को जारी की गई इस अधिसूचना में कहा गया है विकास गुप्ता ने 27 जनवरी को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वाइस रीगल लॉज के सामने स्थित उद्यान का नाम गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान करने की मंजूरी दे दी गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक नॉर्थ कैंपस में स्थित इस उद्यान में गौतमबुद्ध की प्रतिमा बीते 15 साल से है। अधिकारी ने बताया कि उद्यान का निर्माण मुगलों ने नहीं कराया था। गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद मार्च महीने में यहां एक फ्लावर शो होना है। विश्वविद्यालय के शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मार्च महीने में आयोजित होने वाले फ्लावर शो से पहले गार्डन का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment