दिल्ली विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखरी दौर

दिल्ली विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखरी दौर

दिल्ली विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले का आखरी दौर

author-image
IANS
New Update
Delhi Univerity

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली विश्वविद्यालय 2021-2022 सत्र के लिए एक नया बैच शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्पेशल कटऑफ के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। 15 नवंबर को छात्रों के पास दाखिले के लिए आवेदन का आखिरी मौका बाकी है।

Advertisment

आवेदन का अवसर केवल कुछ ही छात्रों के पास है, वह भी केवल चुनिंदा सीटों पर। वहीं अभी भी बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए उत्सुक हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई स्पेशल कटऑफ के आधार पर 15 नवंबर तक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक, 15 नवंबर तक दाखिले का यह आखिरी चांस केवल उन छात्रों के लिए है जो डीयू द्वारा पहले जारी की जा चुकी कटऑफ में दाखिले के लिए योग्य थे, लेकिन किन्हीं कारणों से दाखिला नहीं ले सके। हालांकि पहले से दाखिला ले चुके छात्र अपना कोर्स या कॉलेज नहीं बदल सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में नए बैच की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रथम वर्ष की ऑनलाइन कक्षाएं 22 नवंबर से शुरू की जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, इन छात्रों की पहली परीक्षा वर्ष 2022 में आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य ली जाएंगी।

इनके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की तीसरे, 5वें और 7वें सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 नवंबर से ऑनलाइन आयोजित करने की घोषणा की।

नया सत्र शुरू होने के बावजूद यह छात्र कॉलेज नहीं जा सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में इन छात्रों के लिए फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की जाएंगी। ऐसे में छात्रों के समक्ष केवल ऑनलाइन कक्षाओं का ही विकल्प है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में नियंत्रित तरीके से छात्रों को कैंपस आने की इजाजत दी जा रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय में भी फिलहाल विज्ञान एवं शोध से जुड़े छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिली है। वहीं अन्य विषयों के अधिकांश छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में भी अभी केवल ऑनलाइन कक्षाओं का ही विकल्प मौजूद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment