दिल्ली के वजीरपुर इलाके में एक 2 साल के बच्चे की बाल्टी में डूबने की वजह से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम की है।
दो साल का मासूम आदित्य परिवार के साथ वजीरपुर इलाके में रहता था।
घटना के वक्त उसके पिता कमरे में सो रहे थे और आदित्य बाहर खेल रहा था। खेलते-खलते मासूम सीढ़ियों पर चढ़ गया और वहां से फिसल कर पास में रखी पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा।
कुछ देर बाद बच्चे के पिता कमरे से बाहर निकले तो बाल्टी में उसकी लाश पड़ी थी। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस समय आदित्य की मां किसी रिश्तेदार से मिलने गई हुई थी।
और पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस बनाएगी सरकार, BJP खो चुकी है विश्वास: राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau