उड़ान भरते ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, 183 यात्री बाल-बाल बचे

निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एक विमान में सवार करीब 183 लोगों की जान उस मुसिबत में पड़ गई जब उड़ान के बाद आसमान में ही विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया।

निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एक विमान में सवार करीब 183 लोगों की जान उस मुसिबत में पड़ गई जब उड़ान के बाद आसमान में ही विमान के इंजन ने काम करना बंद कर दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उड़ान भरते ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, 183 यात्री बाल-बाल बचे

एयर इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)

निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एक विमान में सवार करीब 183 यात्रियों की जान उस वक्त सांसत में पड़ गई जब उड़ान के बाद आसमान में ही विमान के इंजन ने अचानक काम करना बंद कर दिया।

Advertisment

हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से तुरंत विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया जिससे उसमें सवार 183 यात्रियों समेत 7 क्रू मेंबर्स की जान बाल-बाल बच गई।

दरअसल रविवार को इंडिगो एयरलाइंन के विमान 6E509 ने दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरी थी। विमान के आसमान में पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही इंजन बंद हो गया। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी दिल्ली एटीसी को दी और अनुमति मिलते ही बिना देर किए विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया। 

पायलटों की सूझबूझ की वजह से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

वहीं दूसरी तरफ इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच चल रही है और उसके बाद ही बताय जा सकता है कि आखिर विमान का इंजन कैसे बंद हो गया।

IndiGo Air indigo flight indigo flight engine inflight shut down
      
Advertisment