69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर होने वाले समारोह पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में आतंकी छुपे हो सकते हैं और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो रहे आसियान देशों के प्रतिनिधियों को निशाना बना सकते हैं।
आसियान के 10 देशों के प्रतिनिधि इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत के राजकीय मेहमान होंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकी इन मेहमानों पर हमले के लिए लाउडस्पीकर या एम्पिलीफायर में आईडी लगा कर धमाका कर सकते हैं।
खुफिया विभाग ने यह भी कहा है कि आतंकी मेटल डिटेक्टर जांच से बचने के लिए बिना मेटल वाले आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें: संरक्षणवाद पर मोदी ने कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा
आतंकी नॉन मेटल आईईडी के जरिए धमाके के लिए आतंकी फरफ्यूम की बोतल, खिलौने या फिर कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में सुरक्षा सख्त कर दी है और आने-जाने वाले पर नजर रख रही है।
और पढ़ें: सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
HIGHLIGHTS
- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में बड़े आतंकी हमले का खतरा
- आसियान देशों के प्रतिनिधि को निशाना बना सकते हैं आतंकी
Source : News Nation Bureau