/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/52-5.jpg)
एसएचओ और साध्वी नमिता आचार्य (फोटो-ANI)
दिल्ली के उत्तम नगर की साध्वी नमिता आचार्य के साथ जनकपुरी के एसएचओ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने एसएचओ इंद्रपाल पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
खबर के मुताबिक, एसएचओ इंद्रपाल की एक फोटो सामने आई, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में उत्तर नगर की एक साध्वी नमिता आचार्य के पास गए और उनसे सिर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद लेते हुए दिख रहे हैं।
#Delhi: SHO Janakpuri transferred to police lines after a photo of him went viral on social media where he was seen taking blessings of self styled god woman Namita Acharya in Uttam Nagar wearing his uniform pic.twitter.com/EyHWMfdY7w
— ANI (@ANI) July 23, 2018
इस मामले में एसएचओ ने सफाई देते हुए कहा कि वह पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। इसलिए वह किसी के कहने पर साध्वी से उत्तम नगर में मिलने गए थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद उन्हें पुलिस लाइन में भेजकर जांच बिठा दी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी फोटो देखने को मिली थीं। साल 2017 में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दिल्ली के एक थाने में एसएचओ राधे मां के सामने हाथ जोड़े खड़े दिखे थे।
और पढ़ेंः अलवर लिंचिंग: पुलिस की भूमिका संदेह में, राजस्थान सरकार ने दिए जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau