अगले तीन दिनों में दिल्ली में और पैदा होगी ठिठुरन, दिल्ली-NCR में तापमान 4 डिग्री

मौसम विभाग की मानें तो 26 दिसंबर तक दिल्ली का तापमान गिरकर 4-5 डिग्री तक पहुंच जाएगी.

मौसम विभाग की मानें तो 26 दिसंबर तक दिल्ली का तापमान गिरकर 4-5 डिग्री तक पहुंच जाएगी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अगले तीन दिनों में दिल्ली में और पैदा होगी ठिठुरन, दिल्ली-NCR में तापमान 4 डिग्री

दिल्ली में कंपकपाती सर्दी

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में ठंढ़ काफी बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में ठंढ़ और भी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो 26 दिसंबर तक दिल्ली का तापमान गिरकर 4-5 डिग्री तक पहुंच जाएगी. इससे पहले गुरुवार को ही दिल्ली और एनसीआर का तापमान गिरकर 4 डिग्री पर पहुंच गया है. गुरुवार को मौसम ने पिछले चार सालों में सबसे सर्द सुबह रहने का भी रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि इसके पहले दिल्ली में साल 2014 में इस तरह से तापमान गिरा था.

Advertisment

वहीं उत्तरी राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में रात में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. जबकि मैदानी भागों राजस्थान के सिकार और चुरू में गुरुवार को सबसे कम तापमान 0.5 डिग्री मापा गया है.

मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय से सटे इलाक़ों में बर्फवारी की वजह से उत्तर भारत में शीत लहर शुरू हुई है और इसी वजह से दिल्ली और उससे सटे इलाक़ों में ठंढ़ बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 23 दिसंबर के बाद से हवा की दिशा में थोड़ा बदलाव दिख सकता है.

और पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने से क्या बिहार में बदलेगी तस्वीर?

इस स्थिति में उम्मीद की जा रही है कि दिन और रात में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Delhi Weather Delhi temperature Delhi Fog
Advertisment