दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरप्लान संशोधन पर लगाई रोक, नहीं मिली सीलिंग से राहत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से प्रस्तावित मास्टर प्लान-2021 में सुप्रीम कोर्ट ने संभावित संशोधन पर रोक लगा दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मास्टरप्लान संशोधन पर लगाई रोक, नहीं मिली सीलिंग से राहत

दिल्ली में सीलिंग

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से प्रस्तावित मास्टर प्लान-2021 में सुप्रीम कोर्ट ने संभावित संशोधन पर रोक लगा दी है। जिसके बाद दिल्ली के व्यापारियों की सीलिंग से राहत मिलने की संभावना लगभग खत्म होती नजर आ रही है।

Advertisment

मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डीडीए को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। हालांकि इस दौरान कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए डीडीए और एमसीडी को फटकार लगाई और कहा कि यह दादागिरी नहीं चलेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 9 फरवरी को डीडीए से हलफनामा दाखिल करने को कहा था कि मास्टर प्लान में संशोधन की जरूरत क्यों है और क्या इससे पहले पर्यावरण को लेकर कोई स्टडी की गई। लेकिन डीडीए की ओर से कोई भी जवाब न देने पर सर्वोच्च न्यायालय ने फटकार लगाई।

और पढ़ें: SFIO ने PNB फर्ज़ीवाड़ा मामले में पूछताछ के लिए चंदा कोचर और शिखा शर्मा को भेजा समन

सुप्रीम कोर्ट ने विधायक ओपी शर्मा और निगम पार्षद गुंजन गुप्ता को ड्राइव के दौरान नारेबाजी लगाने पर फटकार लगाते हुए कहा कि आप संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आज आप सीएम के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल पीएम के खिलाफ करेंगे। 

गौरतलब है कि दिल्ली के लोगों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए डीडीए ने हाल ही में मास्टर प्लान में संशोधन के लिए सुझाव व आपत्तियां मांगी थीं।

दिल्लीवालों को सीलिंग से बचाने के लिए इन सुझावों को फाइनल किया जाना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की राय से अब सीलिंग से राहत मिलने के प्रयास कम होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP 12वीं बोर्ड की बड़ी चूक, मुजफ्फरनगर में परीक्षा से एक दिन पहले ही बांट दिए प्रश्नपत्र

Source : News Nation Bureau

Master plan 2020 Supreme Court Sealing in delhi
      
Advertisment