दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अब दिल्ली का कोई भी स्कूल माता-पिता में से किसी एक के नाम बताने के आधार पर बच्चे को प्रवेश से वंचित नहीं रख सकता. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार का यह आदेश उन बच्चों के दृष्टिकोण से जुड़ा है, जो कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता या दोनों में से एक को खो चुके हैं. सिसोदिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में अब कोई भी स्कूल इस आधार पर किसी बच्चे को एंट्री देने से मना नहीं कर सकते, जिन्होंने अपने मां-बाप में से किसी एक का नाम बताया है.
Source : News Nation Bureau