/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/15/Allahahbad-high-court-lucknow-bench-17-5-14.jpg)
(सांकेतिक पढ़ें)
दिल्ली के वेव ग्रुप के एमडी मनप्रीत सिंह उर्फ मोंटी चड्ढा की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. चड्डा ने साकेत कोर्ट के सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर शनिवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन उनके वरिष्ठ वकील कोर्ट में पेश नहीं हो पाए, जिसके पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है.
Delhi's Saket Court: Monty Chadha bail application hearing deferred for Monday as his leading senior counsel didn't appear today before the court citing personal reasons.
— ANI (@ANI) June 15, 2019
बता दें कि मोंटी चड्ढा पर आरोप है कि पहले उसने कई निर्माण कंपनियां खोलीं और लोगों से बड़ी रकम लेकर कुछ ही महीनों में फ्लैट देने का वादा किया था. बाद में वादे के मुताबिक लोगों को फ्लैट नहीं दिए गए और न ही पैसे वापस किए गए. इसे लेकर लोगों ने कई बार धरना-प्रदर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों के शक में डॉक्टर ने दी सुपारी, लेकिन शूटर ही बन गया निशाना, जानें कैसे...
गौरतलब है कि कि मोंटी चड्ढा के पिता और शराब कारोबारी पोंटी चडढ़ा की साल 2012 में संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके साथ उनके भाई हरदीप को भी मार दिया गया था. पिता की मौत के बाद से मोंटी ही शराब से लेकर रियल एस्टेट का कारोबार संभाल रहा है.
Source : News Nation Bureau