आयकर विभाग के छापे में खुलासा, पुराने नोटों के बदले 250 करोड़ रुपयों का सोना बेचा

आयकर विभाग के अधिकारी उन फर्जी कंपनियों के बारे में भी पता लगाने में जुटे हैं जिनके जरिए काले धन को सफेन करने का खेल खेला जा रहा है।

आयकर विभाग के अधिकारी उन फर्जी कंपनियों के बारे में भी पता लगाने में जुटे हैं जिनके जरिए काले धन को सफेन करने का खेल खेला जा रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
आयकर विभाग के छापे में खुलासा, पुराने नोटों के बदले 250 करोड़ रुपयों का सोना बेचा

नोटबंदी के बाद एक नए खुलासे में पता चला है कि पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली में पुराने नोटों के बदले में 250 करोड़ रुपये के सोने की बिक्री हुई है। इस मामले में आयकर विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में तलाशी ली।

Advertisment

बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन अलग-अलग मामलों में दिल्ली में 400 करो़ड़ के सोने की बिक्री का पता लगाया था।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक आयकर विभाग ने शुक्रवार को करोल बाग और चांदनी चौक में सोना-चांदी के चार कारोबारियों से पूछताछ की। इसके बाद पता चला कि उन्होंने पिछल कुछ हफ्तों में पुराने बंद हुए नोटों के बदले करीब 250 करोड़ के सोने-चांदी की बिक्री की। आयकर विभाग ने शुक्रवार रात इन व्यापारियों के तमाम अहम ठिकानों पर तलाशी ली। इसमें 12 दुकाने और आठ रिहाइशी परिसर शामिल हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि इन व्यापारियों ने पुराने नोट के बदले सोने-चांदी बेचे और फिर अपने कई बैंक अकाउंट की मदद से उन नोटों को बदलने का काम किया। इन सर्राफा व्यापारियों की दुकानें पुरानी दिल्ली के कुचा महाजनी और कुछ करोलबाग में हैं।

आयकर विभाग के अधिकारी उन फर्जी कंपनियों के बारे में भी पता लगाने में जुटे हैं जिनके जरिए काले धन को सफेन करने का खेल खेला जा रहा है।

कुचा महाजनी के एक सर्राफा व्यापारी ने तो अकेले ही 100 करोड़ का सोना बेचा है। इसके बाद उसने अपने तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट की मदद से पुराने नोटों को बदलने का काम किया।

आयकर विभाग देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे खेल का पर्दाफाश करने में जुटा है। शुक्रवार को ही बेंगलुरु में आधा दर्जन सर्राफा व्यापारियों की छानबीन के बाद 47.74 करोड़ रुपये के अघोषित आय का पता चला। ऐसे ही आगरा और इलाहाबाद में सोने के बदले काले धन को सफेद करने के खेल का खुलासा हो चुका है।

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में चार सर्राफा व्यापारियों ने बेचा 250 करोड़ का सोना
  • सोना खरीदने के बदले काले धन को सफेद करने की कोशिश 

Source : News Nation Bureau

Income Tax Gold demonetisation
      
Advertisment