/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/11/34-blackmoney.jpeg)
Photo- ANI
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में शनिवार को बिजनेसमैन रोहित टंडन के घर पर पड़े छापे में पकड़े गए पैसों की गिनती पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार छापे में 13.65 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए। इसमें 2.61 करोड़ के 2000 रुपये के नए नोट शामिल हैं।
Delhi: Out of the Rs 13.65 crore seized from T&T law firm in GK I, Rs 2.60 cr is in new currency notes.Handed over to Income tax department
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
इन सभी पैसों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। जब्त किए पैसों में सात करोड़ 1000 रुपयों के नोट में हैं, वहीं 3 करोड़ 100-100 रुपयों के नोट में हैं। इसके अलावा 2000 रुपयों के नोट में 2.61 करोड़ जबकि बाकी 50 और 500 रुपयों के नोट में हैं।
Seized around Rs 13.5 cr, Rs 3 cr in denomination of Rs 100, Rs 7 crore in 1000 notes,2.60 crore in 2000 notes,other Rs50/other notes:Police pic.twitter.com/oOCaCd7KUz
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये, 2000 रुपये के थे सभी नोट
गौरतलब है कि शनिवार रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांस ने टंडन के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित लॉ फर्म T&T पर छापा मारा था।
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, करोड़ो रुपयों के नए नोट बरामद
Source : News Nation Bureau