दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 13.65 करोड़ रुपये जब्त, 2.6 करोड़ के नए नोट बरामद

नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।

नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, 13.65 करोड़ रुपये जब्त, 2.6 करोड़ के नए नोट बरामद

Photo- ANI

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में शनिवार को बिजनेसमैन रोहित टंडन के घर पर पड़े छापे में पकड़े गए पैसों की गिनती पूरी कर ली गई है। मिली जानकारी के अनुसार छापे में 13.65 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए। इसमें 2.61 करोड़ के 2000 रुपये के नए नोट शामिल हैं।

Advertisment

इन सभी पैसों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। जब्त किए पैसों में सात करोड़ 1000 रुपयों के नोट में हैं, वहीं 3 करोड़ 100-100 रुपयों के नोट में हैं। इसके अलावा 2000 रुपयों के नोट में 2.61 करोड़ जबकि बाकी 50 और 500 रुपयों के नोट में हैं।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में व्यापारी की कार से मिले 24 करोड़ रुपये, 2000 रुपये के थे सभी नोट

गौरतलब है कि शनिवार रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांस ने टंडन के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित लॉ फर्म T&T पर छापा मारा था।

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद काला धन पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के हर हिस्से में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में छापा, करोड़ो रुपयों के नए नोट बरामद

Source : News Nation Bureau

Black Money delhi demonetization Income Tax
Advertisment