/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/12/gangadhar-gunde-66.jpg)
गंगाधर गुंडे( Photo Credit : News Nation)
NEET paper leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) से एक बड़ी गलती हो गई. सीबीआई ने नाम के कंफ्यूजन के चलते एक गलत शख्स को अरेस्ट कर लिया था. उस शख्स का नाम गंगाधर गुंडे है. अब दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट ने शुक्रवार को गंगाधर गुंडे को जमानत दे दी है. सीबीआई ने गंगाधर को गलत तरीके से अरेस्ट किया था. इसके बाद गंगाधर गुंडे ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गंगाधर गुंडे ने राहत की सांस ली. उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी उनको अपने साथ ले जाते हुए दिखता है. गंगाधर गुंडे टीशर्ट और ब्लैक कलर का लोवर पहने हुए दिखते हैं. इस दौरान वह मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे की ओर देखते हुए नजर आए.
यहां देखें- गंगाधर गुंडे का वीडियो
#WATCH | Gangadhar Gunde who was wrongly arrested by the CBI in the NEET paper leak matter granted bail by Delhi's Rouse Avenue court. pic.twitter.com/KY90pE0jqp
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सीबीआई को कैसे हुआ था कंफ्यूजन?
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने एक ही नाम होने के कारण गंगाधर गुंडे को अरेस्ट किया था. सीबीआई ने एन गंगाधर अप्पा नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन उसने गंगाधर गुंडे को अरेस्ट कर लिया. सीबीआई ने गंगाधर गुंडे को लातूर से संबंधित मामले में बेंगलुरु से अरेस्ट किया गया.
यहां देखें- गंगाधर गुंडे के वकील का बयान
#WATCH | Delhi: Counsel for wrongly arrested accused Gangadhar Gunde, Kailash More says, "Gangadhar Gunde was arrested only on the ground of similarity of name to the original accused Gangadhar... However, the bail has been granted. My argument was that the accused who was… https://t.co/YNJWGMkRKLpic.twitter.com/nR9AZ6gBjw
— ANI (@ANI) July 12, 2024
गंगाधर गुंडे के वकील ने क्या बताया
गंगाधर गुंडे के वकील कैलाश मोरे ने बताया, 'गंगाधर गुंडे को केवल मूल आरोपी गंगाधर से नाम की समानता के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, जमानत दे दी गई है. मेरा तर्क था कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नीट घोटाले का मूल आरोपी नहीं है, केवल उसका नाम मूल आरोपी से मिलता जुलता है.'
Source : News Nation Bureau