दिल्लीः द्वारका में घर की छत गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक घर की छत गिरने का मामला सामने आया है।

दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक घर की छत गिरने का मामला सामने आया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्लीः द्वारका में घर की छत गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल

द्वारका में गिरी घर की छत (फोटो-ANI)

दिल्ली-एनसीआर में बिल्डिंग गिरने के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के द्वारका में सोमवार को एक घर की छत गिरने का मामला सामने आया है।

Advertisment

मामला दिल्ली के द्वारका के पास हर्ष विहार इलाके का है। हर्ष विहार में रात 1 बजे घर की छत अचानक गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो घर के सभी पांचों सदस्य मलबे में दबे हुए थे। उन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनील (40) और उनकी पत्नी रचना (40) को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उनके बच्चे वैभव (19), गुलशन (16) और गुनगुन (9) घायल हैं और उनकी हालत स्थिर है।

वैभव ने पुलिस को बताया कि रिसाव के कारण छत ढह गई।

आपको बता दें कि रविवार को भी गाज़ियाबाद में निर्माणाधीन एक पांच मंजिला इमारत घाराशायी हो गई। इस हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हैं। हालांकि अब भी मलबा हटाया जा रहा है।

एनडीआरएफ की टीम अभी भी राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है, जानकारी के मुताबिक मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

और पढ़ेंः गाजियाबाद में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत धाराशायी, 2 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Source : News Nation Bureau

Building collapse reason Dwarka roof collapse Dwarka building collapse New Delhi News Building collapse in greater Noida Delhi building news
Advertisment