दिल्ली हिंसा में उपद्रवियों ने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड और दाखिला फॉर्म भी जलाए

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के उपद्रवियों (Rioters) ने सैकड़ों मासूम बच्चों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद करने में भी संकोच नहीं किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Protest

दिल्ली हिंसा में स्कूलों को नहीं बख्शा गया.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के उपद्रवियों (Rioters) ने सैकड़ों मासूम बच्चों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद करने में भी संकोच नहीं किया. उपद्रवियों ने यहां के स्कूल में घुसकर न केवल ढांचागत सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया, बल्कि छात्रों के इस्तेमाल में आने वाली हर एक चीज तबाह कर डाली. बच्चों की साल भर की परीक्षा और प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जा रहे रिपोर्ट कार्ड्स (Report Cards) को भी हिंसक तत्वों ने जला डाला. यहां के स्कूल में आसपास के करीब 1300 बच्चे पढ़ते हैं. फिलहाल यह स्कूल पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ताहिर हुसैन पर बड़ा खुलासा करने वाले थे IB के अंकित शर्मा, कहीं इसीलिए तो नहीं हुई हत्या

नया शिक्षण सत्र होगा प्रभावित
उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों और दिल्ली सरकार का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के जरिए जल्द ही जनजीवन सामान्य हो जाएगा. शिवपुरी के हिंसाग्रस्त स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि इलाके में पूरी तरह शांति स्थापित होने के बावजूद भी उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के शिकार हुए स्कूलों में परीक्षाएं या नया शिक्षण सत्र जल्द शुरू कराना मुश्किल होगा. इन स्कूलों में इस कदर तबाही मचाई गई है कि स्कूल को दोबारा शुरू करने में कई महीनों का समय लग सकता है.

यह भी पढ़ेंः तेज प्रताप और तेजस्वी का दिखा प्यार, हाथ से खिलाया डोसा, वीडियो Viral

टेस्ट पेपर किए आग के हवाले
स्कूल की रखवाली करने वाले व्यक्ति ने बताया कि तीन मंजिला स्कूल में घुसने के बाद उपद्रवियों ने बच्चों के खेलने के स्थान को आग लगा दी. स्कूल के अंदर मौजूद बच्चों के टेस्ट पेपर आग के हवाले कर दिए गए. बच्चों की साल भर की परीक्षा और प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जा रहे रिपोर्ट कार्डस को भी हिंसक तत्वों ने जला डाला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 100 से 150 लोगों की भीड़ स्कूल में घुसी. हिंसक भीड़ ने यहां पंखे, ट्यूब, क्लास में लगे ब्लैक बोर्ड, डेस्क, कुर्सियां, बच्चों के रिपोर्ट कार्ड्स, टेस्ट और नए दाखिले के लिए जमा किए गए छोटे बच्चों के आवेदन पत्र आदि जला डाले.

यह भी पढ़ेंः Delhi Violence: अरविंद केजरीवाल बोले- जिसके घर जले तुरंत 25-25 हजार कैश देंगे, टेंट समेत ये करेंगे व्यवस्था

बृजपुरी के स्कूल में भी तबाही का आलम
हिंसक भीड़ ने कुछ ऐसी ही तबाही बृजपुरी के एक और स्कूल में मचाई. यह स्कूल इलाके के सबसे बड़े स्कूलों में शुमार है और यहां करीब 2000 छात्र पढ़ते हैं. इसके अलावा मौजपुर के सरकारी स्कूल में पुलिस ने समय रहते यहां फंसे छात्रों व शिक्षकों को उपद्रवियों की भीड़ से बचाया. इस प्रकार की हिंसा व उपद्रव के मद्देनजर सीबीएसई ने फिलहाल उत्तर पूर्वी जिले में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. वहीं दिल्ली सरकार ने यहां सरकारी व सभी निजी स्कूलों में होने वाली गैर बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं क्षेत्र में अमन शांति कायम होने के बाद कराई जाएंगी.

HIGHLIGHTS

  • उपद्रवियों ने सैकड़ों मासूम बच्चों की उम्मीदों और भविष्य को बर्बाद करने में भी संकोच नहीं किया.
  • परीक्षा और प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जा रहे रिपोर्ट कार्ड्स को भी हिंसक तत्वों ने जला डाला.
  • ऐसी ही तबाही बृजपुरी के एक और स्कूल में मचाई. यह स्कूल इलाके के सबसे बड़े स्कूलों में शुमार है.
delhi-violence Tahir hussain report cards Exam Papers School Burnt
      
Advertisment