logo-image

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस मिले, तीन की मौत हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ को पार कर गई है

Updated on: 12 Jul 2021, 09:05 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकारों की ओर से प्रतिबंधों में दी गई ढील का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. यही वजह है कि पर्यटन स्थलों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भी कुछ बाजार लोगों की भीड़ से खचाखच भरे हैं. लोगों की इस लापरवाही ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर कोरोना को लेकर लोग ऐसे ही लापरवाही का परिचय देते रहे तो तीसरी लहर को रोकना संभव नहीं होगा. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड के 45 नए मामले सामने आए हैं. सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.7 प्रतिशत थी.

 

  • 24 घंटे में आए 45 नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम केस
  • कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी
  • 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत, 25,018 हुआ मौत का कुल आंकड़ा
  • 693 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
  • होम आइसोलेशन में 244 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.04 फीसदी हुई
  •  रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.2 फीसदी
  •  24 घंटे में सामने आए 45 केस, कुल आंकड़ा 14,35,128
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 92 मरीज, कुल आंकड़ा 14,09,417
  • 24 घंटे में हुए 55,019 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,23,59,206
    (RTPCR टेस्ट 43,661 एंटीजन 11,358)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 526
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए और 724 मौतें हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़ को पार कर गई है. यह लगातार 34वां दिन है जब भारत में कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,50,899 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,08,764 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 39,649 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 3,00,14,713 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 37,73,52,501 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 12,35,287 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.