logo-image

दिल्ली में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 35 नए मामले, एक की मौत

बीते 24 घंटों में कोविड के 37,593 ताजा संक्रमणों और 648 मौतों के बाद भारत में बुधवार को नए कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई

Updated on: 25 Aug 2021, 09:38 PM

नई दिल्ली:

बीते 24 घंटों में कोविड के 37,593 ताजा संक्रमणों और 648 मौतों के बाद भारत में बुधवार को नए कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं। यह संख्या में तेज बढ़ोतरी है जबकि मंगलवार को देश में पिछले 24 घंटों में 25,467 नए कोविड मामले और 354 मौतें दर्ज की गईं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 24 घंटे में 1 मरीज की मौत हुई है और इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,080 हो गई है.

  • 0.05 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 389
  • होम आइसोलेशन में 103 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी 
  • रिकवरी दर 98.22 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 35 केस, कुल आंकड़ा 14,37,550
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 86 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,081
  • 24 घंटे में हुए 73,511 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,52,81,174
    (RTPCR टेस्ट 50,930 एंटीजन 22,581)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 219
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 2,776 की मामूली वृद्धि देखी गई है और वर्तमान में यह 3,22,327 है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 0.99 प्रतिशत सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 34,169 रोगियों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,54,281 हो गई है.
देश में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4,35,758 है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 61 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 30 दिनों तक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में 2.10 प्रतिशत है. बुधवार सुबह अंतिम रिपोर्ट के अनुसार भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 59.55 करोड़ के संचयी आंकड़े को पार कर गया है और यह संख्या 59,55,04,593 हो गई है. भारत ने अब तक 51.11 करोड़ से अधिक संचयी परीक्षण किए हैं.