Delhi NCR में अगले दो घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना

मेरठ, मोदीनगर, लोनी, खैर में बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है, मौसम विभाग ने सतर्क रहने की जानकारी दी है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Delhi NCR में अगले दो घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना

दिल्ली में हुूई बारिश की तस्वीर (फोटो- एएनआई)

दिल्ली में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. जिससे मौसम सुहावन हो गया है. लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है. राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय चुनाव आयोग के कार्यालय के निकट बारिश हुई है. दिल्ली के राजघाट में भी भारी बारिश हुई है. बारिश में वाहन फंस गए हैं. जिससे सड़क पर जाम लग गया है. जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाके में जाम की स्थिति रही. हालांकि बारिश के बाद धूप निकल आई. मौसम फिर से ठीक हो गया. यातायात फिर से सुचारु हो गया.

Advertisment

सतर्क रहने की दी जानकारी

उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मेरठ, मोदीनगर, लोनी, खैर में बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है. मौसम विभाग ने इलाकों में सतर्क रहने की जानकारी दी है.

धूल भरी आंधी आने की संभावना

वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, हिसार, रोहतक, झज्जर, पानीपत, कोसली, सोनीपत, बागपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, बावल, मानेसर गाजियाबाद, नोएडा, होडल, महेंद्रगढ़ के आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना जताई है.

imd India Meteorological Department Hail precipitation heavy rain storm thunderstorm rain & gusty winds
      
Advertisment