logo-image

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल को पेट्रोल-डीजल के दामों पर लिखा पत्र

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल को पेट्रोल-डीजल के दामों पर लिखा पत्र

Updated on: 11 Jul 2021, 01:00 AM

नई दिल्ली:

राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल की दरें 100 के पार पहुंच चुकी हैं, तो वहीं डीजल 100 पर पहुंचने को तैयार हैं, ऐसे में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरें कम करने के संबध में पत्र लिखा है।

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, दिल्ली वाले जहां पहले से ही कोविड महामारी के कारण आर्थिक संकट से परेशानियों को झेल रहे हैं, वहीं पेट्रोल डीजल के दरों में अप्रत्याशित वृद्धि से भारी मंहगाई में उन्हें अजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने पत्र में कहा कि, एक्साइज ड्यूटी के अलावा दिल्ली सरकार प्रतिलीटर पेट्रोल पर भारी भरकम टैक्स के जरिए 23 रुपये और डीजल पर 13 रुपये वसूल रही है, जिसके कारण दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की दरों के कारण मंहगाई आसमान छू रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.