हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के लोगों को बढ़ते प्रदूषण से जूझना पड़ रहा है। इस बार दिल्ली तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो चुकी है।
राजधानी में एक दिन पहले प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईजीआई एयरपोर्ट पर यह सामान्य से 9-10 गुना ज्यादा दर्ज हुआ। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रोजेक्ट सफर में दिल्ली का औसत पीएम 2.5 का लेवल 315 एमजीसीएम दर्ज हुआ जो सामान्य से पांच गुना ज्यादा है।
पंजाब और हरियाणा में किसानों के खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए खूंटी जलाने की वजह से दिल्ली की फिजां दूषित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद पंजाब और हरियाणा की सरकारें किसानों के खूंटी जलाने की घटनाओं को राेकने में विफल रही है।
Source : News Nation Bureau