Advertisment

दिवाली से पहले दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, पंजाब के संगरूर में नाराज किसान जला रहे हैं पराली

राजधानी में बुधवार को पीएम 2.5 जहां 209 के स्तर तक मापा गया वहीं, पीएम 10 पार्टिकल्स 271 के खराब स्तर तक पहुंच गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिवाली से पहले दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, पंजाब के संगरूर में नाराज किसान जला रहे हैं पराली

संगरूर में पराली जलाते किसान (फोटो- ANI)

Advertisment

दिवाली से ठीक पहले दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण एक बार फिर 'खराब' स्थिति में पहुंचने की आशंका जताई जाने लगी है।

राजधानी में बुधवार को पीएम 2.5 जहां 209 के स्तर तक मापा गया वहीं, पीएम 10 पार्टिकल्स 271 के खराब स्तर तक पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के मुकाबिक दिल्ली में 22 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच पीएम 2.5 का स्तर 11 गुणा बढ़ा है।

इस बीच हरियाणा और पंजाब में पराली नहीं जलाने को लेकर आदेश के बावजूद इसे रोकने को लेकर ठोस पहल होती नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कहा, पटाखों की होम डिलिवरी पर होगी कड़ी कार्रवाई, SC ने बिक्री पर लगाई है रोक

पंजाब के संगरूर में कई किसानों द्वारा पराली जलाने की खबरें आई हैं। किसान पराली नहीं जलाने के आदेश के बाद सब्सिडी की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक दिन पहले ही पंजाब सरकार पर नाराजगी जताते हुए उन 21 किसानों को पेश करने कहा है, जिनके बारे में कहा गया था कि राज्य ने सरकार ने उन्हें पराली जलाने से रोकने के लिए प्रोत्साहन एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं दी गईं हैं।

साथ ही एनजीटी ने सख्ती दिखाते हुए यह भी पूछा था कि पराली नहीं जलाने को लेकर आदेश दिए जाने के दो साल बाद भी सरकार ने एक्शन प्लान तैयार नहीं किया।

यह भी पढ़ें: पटाखा बैन के खिलाफ कारोबारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बेचने की मांगी इजाजत

HIGHLIGHTS

  • एनजीटी ने 2015 में किसानों के पराली जलाने पर लगाई थी रोक
  • किसान पराली नहीं जलाने पर सब्सिडी कर रहे हैं मांग
  • दिल्ली में प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंचा, पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा बढ़ी

Source : News Nation Bureau

punjab delhi pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment