दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों अब्दुल लतीफ और हिलाल को गिरफ्तार गिया है. दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल ने जम्मू-कश्मीर से की है. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी सफलता मानी जा रही है. दोनों संदिग्ध आतंकियों से पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया, हमें हमारे विश्वसनीय सूत्रों से इन आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी जो श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले का भी मास्टरमाइंड रहा था. ये आतंकी दिल्ली में भी गणतंत्र दिवस से पहले ऐसी ही साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए थे. जो इनपुट मिले तक उनकी पुष्टि होने के बाद 20 और 21 जनवरी की रात मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल लतीफ गनी को कई अवैध सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया था. गनी के निशानदेही पर ही हिलाल तक पुलिस पहुंची पाई.
अधिकारी ने बताया वहीं दूसरे आतंकी हिलाल ने दिल्ली के कई इलाकों की रेकी की थी जिन्हें वो निशाना बनाना चाहते थे. हमने इनके बारे में सभी जानकारियां श्रीनगर पुलिस के साथ साझा किया जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी हुई.
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक दोनों आतंकी गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड से हमला करना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक अब्दुल लतीफ श्रीनगर के आसपास वाले इलाके में हुए ग्रेनेड हमले का भी मास्टरमाइंड रहा है.
Source : News Nation Bureau