ट्रैक्टर मार्च में हुई हिंसा पर बड़ा खुलासा, रडार पर कई खालिस्तानी ट्विटर हैंडल

दिल्ली में 26 जनवरी पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को इसमें खालिस्तानी के हाथ होने के सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस  के निशाने पर खालिस्तानी समर्थकों के कई ट्विटर हैंडल है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
26

ट्रेक्टर मार्च के दौरान झड़प ( Photo Credit : News Nation )

दिल्ली में 26 जनवरी पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को इसमें खालिस्तानी के हाथ होने के सबूत मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस  के निशाने पर खालिस्तानी समर्थकों के कई ट्विटर हैंडल है. दिल्ली पुलिस के राडार पर तमाम खालिस्तानी समर्थकों के ट्विटर हैंडल है. पुलिस के तरफ से सभी खालिस्तान समर्थकों की कुंडली खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि है कि पुलिस ट्विटर हैंडल से संबंधित तमाम तरह की डिटेल्स निकाल रही है. 

Advertisment

बता दें कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा में करीब 400 पुलिसवाले जख्मी हुए थे. विरोध कर रहे किसान ऐतिहासिक लाल किले में  घुस कर धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था. 

गणतंत्र दिवस पर लाल किला में हिंसा के दौरान पुलिस का वायरलेस सेट छीनने वाले शख्स को नांगलोई थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कॉन्स्टेबल सोनू से वायरलेस सेट छीना था. आरोपी पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज है. यह मामले साल 2019 में दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे. वायरलेस छीनने वाले शख्स की पहचान अजय राठी के रूप में हुई है. वह हरियाणा का रहने वाला है. अजय राठी ने बताया कि हमें पहले से ही आदेश दिया गया था, किसी भी तरह से लाल किले तक पहुंचने का आदेश मिला था.

Source : News Nation Bureau

BKU President Naresh Tikait Delhi Police statement Khalistani twitte Naresh Tikait ट्रैक्टर मार्च delhi-police Delhi riots on Jan 26 khalistani
      
Advertisment