/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/05/newborn-beby-63.jpg)
नवजात बच्चा( Photo Credit : ANI)
देश के हर हिस्से में कोरोना वायरस (coronavirus) पहुंच चुका है. इसे मात देने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से थोड़ी सी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन जब मदद चाहिए होता है तो पुलिस तुरंत वहां पहुंच जा रही है. ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली से सामने आई है. जहां इस दुनिया में एक बच्चे ने जन्म लिया दिल्ली पुलिस की मदद से. इस बात को साझा बच्चे के पिता ने किया है.
बदरपुर के रहने वाले पंकज बताते हैं, ' 1अप्रैल मेरी पत्नी को लेबर पेन शुरू हुआ तो मदद के लिए मैंने कई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया. लेकिन किसी पर भी कॉन्टैक्ट नहीं हुआ. जिसके बाद मैंने दिल्ली पुलिस को कॉल करके अपनी समस्या से अवगत कराया. जिसके 20 मिनट बाद दिल्ली पुलिस पहुंच गई और हमें अस्पताल लेकर गई. मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार हूं.'
I dialed several helpline numbers when my wife experienced labour pain on April 1 but couldn't contact with any of them. Then I rang Delhi Police which reached to us in 20 minutes&took us to a hospital. We're grateful to them: Pankaj, father of newborn baby in Badarpur #lockdownpic.twitter.com/57ODhrORx7
— ANI (@ANI) April 5, 2020
इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति समेत इन्हें किया कॉल, कोरोना वायरस से मुकाबला करने को लेकर की चर्चा
वहीं, दिल्ली साउथ जोन की पीसीआर इंचार्ज पूनम पारिक ने कहा, 'हमारे स्टाफ ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं. वे सुनिश्चित करते हैं कि प्रसव पीड़ा से गुजर रही गर्भवती महिलाएं आराम से अस्पताल पहुंचें. अब तक हमने ऐसी 155 महिलाओं की मदद की है. लॉकडाउन के बीच यह हमारी प्राथमिकता में है.'
Our staff is well trained to handle such situations, they make sure that pregnant women undergoing labour pain reach hospital comfortably. So far we have helped 155 such women. This is on our priority amid lockdown: Poonam Parik, PCR South Zone Incharge, Delhi #Covid_19https://t.co/gM5ReGeT6jpic.twitter.com/kNOCNY2nyp
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. दिल्ली में रविवार सुबह तक कोरोना के कुल 445 मामले सामने आए हैं. इसमें से 15 ठीक होकर गए, 6 की जान गई.
Source : News Nation Bureau