logo-image

जेएनयू हिंसा: JNUSU अध्यक्ष आईशी घोष समेत इन 9 लोगों को पुलिस ने पहचाना, जारी की तस्वीरें

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावरों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है.

Updated on: 10 Jan 2020, 05:04 PM

नई दिल्ली:

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावरों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है. जेएनयू हमले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जेएनयू में रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश चार छात्र संगठन ने की थी. जेएनयू (JNU) में मारपीट करने वाले हमलावर के नाम क्राइम ब्रांच ने कुछ ये बताए- जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आईशी घोष, चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, भास्कर विजय, सुचेता तालुकदार, प्रियरंजन, डोलान सामंता, विकास पटेल.

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा में पहचाने गए 9 छात्रों से जवाब मांगा गया है. दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई जानकारी दी-

-दिल्ली पुलिस ने JNU में हुए हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस केस को लेकर गलत जानकारियां फैलाई जा रही है.

-जेएनयू हमले में छात्र शामिल है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जेएनयू हमले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.

-जेएनयू हमले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच ऑफिसर ने कहा कि जेएनयू में 1 जनवरी से 5 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की तारीख थी.

-ज्यादातर छात्र रजिस्ट्रेशन कराना चाहते थे. लेकिन चार छात्र संगठन रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे.  इन्होंने रजिस्ट्रेशन को रोक दिया.

-रजिस्ट्रेशन करनेवालों को धमकाया जा रहा था. स्टाफ से धक्का मुक्की की गई.

-क्राइम ब्रांच ने बताया कि SFI, AISA, AISF, DSF ने रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश की.

-सर्वर रूम में छेड़छाड़ की गई. 4 जनवरी को सर्वर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया.

-पेरियार हॉस्टल, साबरमती के कुछ खास कमरों को टारगेट किया गया.

-पेरियार हॉस्टल, साबरमती के कुछ खास कमरों को टारगेट किया गया.

-5 जनवरी 11.30 बजे कुछ छात्रों को पीटा गया.

-पुलिस ने आगे बताया कि सुबह में कुछ छात्रों के साथ मारपीट हुई. 5 को शाम होते होते मामला ज्यादा बढ़ गया.

-नकाबपोश जानते थे कि किस कमरे को टारगेट करना है.

-पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान कुछ वाट्सअप ग्रुप बनाया गया  था. 

पुलिस ने इन हमलावरों की तस्वीरें भी मीडिया से शेयर की है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी जाय टिर्की ने जेएनयू हमले में अब तक जो जांच हुई है उसकी पूरी जानकारी दी और हमलावरों की तस्वीरें जारी की. 

बता दें कि रविवार रात (5 जनवरी) के जेएनयू में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर लाठी-डंडें से हमला किया था. इसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 34 छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए थे.इस हमले को लेकर लेफ्ट और एबीवीपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एबीवीपी का कहना है कि लेफ्ट ने मारपीट की है, वहीं लेफ्ट का कहना है कि एबीवीपी ने बाहर से लोगों को बुलाकर हमला कराया.