/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/25/86-kejriwal.jpg)
अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मजदूरों की मिनिमम मजदूरी 16182 रु करने का ऐलान किया है। हालांकि ये न्यूनतम मजदूरी स्किल्ड कैटेगरी के मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने तय की है। इसके साथ ही केजरीवाल ने 6 मार्च से 10 मार्च तक दिल्ली असेंबली का बजट सत्र भी बुलाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल दिल्ली पुलिस पर भी जमकर भड़के और रामजस कॉलेज में हुए हंगामे पर पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस एबीवीपी और बीजेपी की एजेंट बनी हुई है।'
केजरीवाल इतने पर ही नहीं रूके और उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस का काम दिल्ली के लोगों की रक्षा करना है ना कि बीजेपी और एबीवीपी के गुंडों को हिंसा करने की अनुमति देना है।' पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस सीधे पीएम को रिपोर्ट करती है इसलिए इस मामले में दोषियों पर उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए चाहे वो किसी भी पार्टी के हों। पीएम सिर्फ बीजेपी या एबीवीपी के नहीं है इसलिए उन्हें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'
ये भी पढ़ें: 'कृष्ण' के बाद लालू यादव के बेटे तेज प्रताप बनें 'भगवान शंकर', देखें उनका नया अवतार (Video)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us