Advertisment

दिल्लीः तुगलक रोड थाने से पुलिस की जिप्सी हुई चोरी, FIR दर्ज, जांच शुरू

दिल्ली के तुगलक रोड थाने से पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई है। जिप्सी में फ्लैशर्स भी लगे हुए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः तुगलक रोड थाने से पुलिस की जिप्सी हुई चोरी, FIR दर्ज, जांच शुरू

दिल्ली पुलिस की जिप्सी (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के तुगलक रोड थाने से पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई है। जिप्सी में फ्लैशर्स भी लगे हुए हैं। जिप्सी QRT में तैनात थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गश्त खत्म करके जिप्सी खड़ी कर खाना खाने के लिया गया था तभी गाड़ी चोरी हो गई थी।

गाड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। बता दें कि 15 अगस्त को देखते हुए खुफिया विभाग आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है।

आईबी ने अपने अलर्ट में कह चुका है कि आतंकी दिल्ली में हमले के लिए पुलिस और सेना की गाडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईबी के एलर्ट को देखते हुए पुलिस की गाडियों को थाना परिसर में ही पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Tuglak Road delhi-police delhi Gypsy
Advertisment
Advertisment
Advertisment