दिल्ली के तुगलक रोड थाने से पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई है। जिप्सी में फ्लैशर्स भी लगे हुए हैं। जिप्सी QRT में तैनात थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गश्त खत्म करके जिप्सी खड़ी कर खाना खाने के लिया गया था तभी गाड़ी चोरी हो गई थी।
गाड़ी चोरी की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। बता दें कि 15 अगस्त को देखते हुए खुफिया विभाग आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है।
आईबी ने अपने अलर्ट में कह चुका है कि आतंकी दिल्ली में हमले के लिए पुलिस और सेना की गाडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आईबी के एलर्ट को देखते हुए पुलिस की गाडियों को थाना परिसर में ही पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau