logo-image

ऑपरेशन मिलाप के तहत दिल्ली में लापता बच्चे को ढूंढ निकाला

ऑपरेशन मिलाप के तहत दिल्ली में लापता बच्चे को ढूंढ निकाला

Updated on: 27 Oct 2021, 09:10 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने छह दिनों से लापता एक बच्चे का पता लगा लिया है और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया है। पहाड़गंज थाने के कर्मचारियों ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 14 वर्षीय दिव्यांग बालक को ढूंढ निकाला है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 21 अक्टूबर को पश्चिम विहार थाना क्षेत्र से बच्चे के अपहरण या लापता होने की सूचना मिली थी। धनंजय की शिकायत पर उनके 14 वर्षीय बेटे विजय के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्राथमिकी के बाद मध्य जिले के पहाड़गंज पीएस के इंस्पेक्टर रविंदर तोमर के तहत बच्चे का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की गई थी।

कड़ी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली के पालम गांव के डॉन बॉस्को आश्रम से नाबालिग लड़के को ढूंढ निकाला। लापता बच्चे की लोकेशन की सूचना डयूटी अधिकारी और पीएस पश्चिम विहार पश्चिम के आईओ जयवीर को दी गई।

बच्चे का पता लगाने के बाद, दिल्ली पुलिस की टीम ने बच्चे और उसके माता-पिता दोनों को हरि नगर में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर आखिरकार बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.