दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वाले 2 एसएचओ लाइन हाजिर

इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग (Sociall Distancing) का मजाक उड़वा रहे दिल्ली के दो थानों के एसएचओ (SHO) एक दिन में लाइन हाजिर कर दिए गए.

इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग (Sociall Distancing) का मजाक उड़वा रहे दिल्ली के दो थानों के एसएचओ (SHO) एक दिन में लाइन हाजिर कर दिए गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Police

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुये दिल्ली में अब कुल 33 हॉटस्पॉट हो गए हैं. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सिर्फ 30 हॉटस्पॉट थे, तो वहीं अब इसको बढ़ा कर 33 कर दिया गया है. दिल्ली में अब जो नए नाम जोड़े गए हैं वो नाम हैं ए - 30 मानसरोवर गार्डन, दूसरा नाम गली नंबर 1 से 10 (हाउस न 1 से 10,000), सी ब्लॉक, जहांगीरपुरी वहीं तीसरा हॉटस्पॉट देवली एक्सटेंशन है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 संक्रमण रोकने दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई, 903 पहुंची संक्रमितों का आंकड़ा

दिल्ली में 903 पहुंची संख्या
आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रलाय की वेबसाइट के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में कुल 903 कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या है, जिसमें से 25 लोगों को अब तक इलाज पूरा करके घर भेज दिया है वहीं अब तक कुल 14 लोगों की इससे मृत्यु हो गई है. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि 183 पुष्ट मामले दर्ज किए जाने की वजह से ओर मामलों की संख्या को समाहित करने के लिए, दिल्ली में अधिकारियों ने अब 30 हॉटस्पॉट सील कर दिए.

यह भी पढ़ेंः देश में पंजाब-महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

पहले 20 थे हॉटस्पॉट दिल्ली में
राज्य सरकार द्वारा शुरू में 20 हॉटस्पॉटों की पहचान की गई थी, सदर बाजार क्षेत्र और बंगाली मार्केट जैसे कुछ क्षेत्रों को बाद में जोड़ा गया. कुल उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों को जोड़े जाने के बाद इसकी संख्या 30 कर दी गई थी, लेकिन दिल्ली में अब इसकी संख्या 33 हो गई है. दिल्ली सरकार ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि उसे घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविद -19 हॉटस्पॉट में सख्त लॉकडाउन उपायों का पालन करना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविद -19 से लड़ने के लिए ऑपरेशन शील्ड की घोषणा की थी.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस को देखते हुये दिल्ली में अब कुल 33 हॉटस्पॉट हो गए हैं.
  • दिल्ली में कुल 903 कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या है.
  • कोविद -19 हॉटस्पॉट में सख्त लॉकडाउन उपायों का पालन करा रही सरकार.
delhi-police covid-19 Social Distancing Suspended Corona Virus Lockdown
Advertisment