दिल्ली पुलिस ने मूर्तियों के आस-पास बढ़ाई सुरक्षा

देश के अलग अलग राज्यों में मूर्ति गिराए जाने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है।

देश के अलग अलग राज्यों में मूर्ति गिराए जाने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस ने मूर्तियों के आस-पास बढ़ाई सुरक्षा

भीमराव अंबेडकर (फाइल फोटो)

देश के अलग अलग राज्यों में मूर्ति गिराए जाने की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। दिल्ली पुलिस ने मूर्तियों की सुरक्षा को देखते हुए उनके आस-पास जवान तैनात कर दिए हैं।

Advertisment

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मूर्ति तोड़ने की घटनाओं को संज्ञान में लिया है। इस तरह की किसी भी घटना न हो इसके लिए पुलिस नजर बनाए हुए है।

हालांकि उन्होंने जोड़ा कि इस तरह की घटना को लेकर हमे कोई जानकारी नहीं मिली है। सतर्कता बरतते हुए हमने इस तरह का कदम उठाया गया है। जिससे किसी भी तरह की अप्रीय घटना को रोका जा सके।

बता दें कि कोलकाता के कालीघाट में भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ा गया है और मूर्ति के मुंह पर स्याही भी पोत दी गई थी। पुलिस ने इस मामल में अब तक 6 लोगों को हिरासत में लिया था।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी के महासचिव सयांतन बसु ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने जो लोग इस घटना में दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

इसे भी पढ़ेंः मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

वहीं दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया कॉलेज स्क्वायर में कथित रुप से बीजेपी समर्थकों द्वारा लेनिन की मूर्ति को गिराने का मामला समाने आया था।

जबकि तमिलनाडु के वेल्लोर में ई वी रामास्वामी की मूर्ति को तोड़ने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ई वी रामास्वामी को 'पेरियार' के नाम से जाना जाता है।

मूर्ति तोड़ने की लगातार आ रही खबरों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की थी। इस मामल में पीएम मोदी ने गृहमंत्रालय से जवाब मांगा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

BJP delhi-police Lenin statue vandalism
      
Advertisment