अमित शाह के एडिटेड वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस का एक्स हैंडल संभालने वाला गिरफ्तार

अमित शाह के एडिटेड वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Arun reddy congress

अरुण रेड्डी( Photo Credit : Twitter)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वायरल फर्जी वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस के मुताबिक फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में अरुण रेड्डी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि अरुण रेड्डी 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' नाम से ट्विटर अकाउंट संभालता था. वहीं, अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया नेशनल कोऑर्डिनेटर है. 

Advertisment

दिल्ली पुलिस कल कर सकती है खुलासा

पुलिस ने यह भी कहा कि उसने अपने फोन से सबूत मिटाने की कोशिश की है. अरुण रेड्डी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं और कल यानी शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस अरुण रेड्डी के बारे में और खुलासा कर सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कोर्ट से अरुण को अपनी हिरासत में रखने की भी मांग कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- चुनावी मौसम में आसमान छू रहे हेलीकॉप्टर का किराया, 1 घंटे के लिए इतने लाख चार्ज कर रहीं कंपनियां

कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर उठाई सवाल

अरुण की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा गया है. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने शुक्रवार को कहा कि 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है लेकिन अरुण रेड्डी अभी भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हम अरुण रेड्डी की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. सरकार की ओर से सत्ता का दुरुपयोग निंदनीय है.

Source : News Nation Bureau

delhi-police Arun Reddy amit shah Amit Shah Edited Video Amit Shah Fake Video
      
Advertisment