दिल्लीः केजरीवाल सरकार के एक और विधायक नरेश बालयान गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तमनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालयान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः केजरीवाल सरकार के एक और विधायक नरेश बालयान गिरफ्तार

उत्तमनगर विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक नरेश बालयान (फाइल फोटो)

दिल्ली के उत्तमनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालयान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले विधायक के खिलाफ मारपीट के आरोप में उत्तम नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद नरेश बालयान के समर्थकों ने उत्तम नगर थाने के पास पहुंच कर हंगामा किया। समर्थकों ने विधायक के समर्थन में जमकर नारेवाजी की।

दस अक्टूबर रविवार को मोहन गार्डन के रहने वाले हेनरी जॉर्ज ने उत्तमनगर थाने में आकर शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ बालयान और कुछ लोगों ने दफ्तर में आकर मारपीट की है। हेनरी जॉर्ज आरडब्लयू के सदस्य हैं।

वहीं विधायक के साथ मौजूद एक शख्स महावीर फौजी ने भी हेनरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली थी।

इसे भी पढ़ेंः CM केजरीवाल के एक और MLA नरेश बालयान के खिलाफ मामला दर्ज

हाल ही में आप के विधायक अमानतुल्लाह खान, सहीराम पहलवान और सोमनाथ भारती के खिलाफ अलग अलग मामलों में एफआईआर दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः देखें कैसे गिरफ्तार हुए 'आप' विधायक सोमनाथ भारती (Video)

Source : News Nation Bureau

AAP MLA delhi delhi-police Naresh Balyan arvind kejriwal
      
Advertisment